आज रिया और उसके परिवार से पूछताछ संभव, सुशांत के दिमाग की अटॉप्‍सी करवा सकती सीबीआई; मंत्री हसन मुश्रिफ ने अभिनेता के लिए की आपत्तिजनक टिप्पणी - Nd

Subscribe Us

ads
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, August 24, 2020

आज रिया और उसके परिवार से पूछताछ संभव, सुशांत के दिमाग की अटॉप्‍सी करवा सकती सीबीआई; मंत्री हसन मुश्रिफ ने अभिनेता के लिए की आपत्तिजनक टिप्पणी

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच का आज पाचवां दिन है। सीबीआई की 16 सदस्यों की टीम लगातार इस मामले की जांच कर रही है। इसी कड़ी में आज सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, भाई शोविक, मां संध्या और उनेक पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से भी टीम पूछताछ कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, चारों को पूछताछ के लिए समन भी किया गया है, लेकिन उनके वकील सतीश मानशिंदे ने ऐसे किसी समन मिलने से इनकार किया है। इनके अलावा आज सुशांत के बिजनेस मैंनेजर सैमुअल मिरांडा से दूसरी बार पूछताछ हो सकती है।

बता दें कि सुशांत के पिता द्वारा पटना में रिया और उसके परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। वहीं प्रवर्तन निदेशालय भी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एंगल की जांच कर रहा है।

सोमवार को हुआ घटनाक्रम

  • सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और उनके कुक नीरज सिंह से मुंबई के सांताक्रूज इलाके में डीआरडीओ गेस्ट हाउस में लगातार तीसरे दिन पूछताछ की गई।
  • इस दौरान इन दोनों के अलावा अभिनेता के एक और निजी कर्मचारी दीपेश सावंत से भी सीबीआई ने सुशांत के रिया से ब्रेकअप के बाद के व्यवहार के बारे में पूछा।
  • सुशांत की इनकम और काम से जुड़े फैसले लिए या नहीं या क्या वाकई दिवंगत अभिनेता को उनके परिवार से दूर रखा गया था इस तरह के सवाल पूछे गए।
  • सीबीआई ने यह सवाल भी उठाए कि अभिनेता के अपने कमरे में मृत पाए जाने के तुरंत बाद पुलिस को क्यों नहीं बुलाया गया। उन्होंने पुलिस का इंतजार करने की बजाय खुद ही क्यों सुशांत का शव नीचे उतारा।
  • सीबीआई सोमवार को फिर एक बाद वाटरस्टोन रिसॉर्ट पहुंची और यह जानने की कोशिश की कि जब सुशांत वहां थे तो उनका व्यवहार कैसा था। सीबीआई टीम दो घंटे से अधिक समय तक यहां रही।
  • कूपर हॉस्पिटल जाकर सुशांत का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर्स से फिर से पूछताछ की गई और सीबीआई ने पोस्टमॉर्टम को देखा।

मनोवैज्ञानिक अटॉप्‍सी करवा सकती सीबीआई
इस मामले में सीबीआई मनोवैज्ञानिक अटॉप्‍सी भी करने की तैयारी में है। केंद्रीय जांच एजेंसी के सीएफएसएल (केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) द्वारा किए जाने वाले इस विश्‍लेषण में राजपूत के जीवन के हर पहलू का विस्तृत अध्ययन शामिल होगा। इसमें सोशल मीडिया पर पोस्ट से लेकर वॉट्सएप चैट और परिवारों, दोस्तों और अन्य लोगों के साथ बातचीत भी होगी।

सीबीआई की टीम ने सोमवार को सुशांत के घर काम करने वाले नीरज सिंह और केशव बचनेर से 11 घंटे पूछताछ की।

पूछताछ के लिए बुलाने के दावे का रिया के वकील ने किया खंडन

अभिनेत्री के वकील सतीश मानशिंदे ने एक बयान में कहा, "प्रिय दोस्तों, रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को पूछताछ के लिए अब तक सीबीआई से कोई समन नहीं मिला है। उन्हें अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है, ऐसा होने पर कानून का पालन करने वाले नागरिक की तरह वह और उनका परिवार ठीक वैसे ही सीबीआई के सामने पेश होंगे, जैसे वे पहले मुंबई पुलिस और ईडी के समक्ष पेश हुए थे। अटकलों की जरूरत नहीं।"

डीआरडीओ गेस्ट हाउस के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है।

मंत्री हसन मुश्रीफ ने सुशांत के लिए की आपत्तिजनक टिप्पणी
सुशांत सिंह राजपूत केस में महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास अघाड़ी सरकार में मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा कि उन्होंने कुछ ऐसी रिपोर्ट्स पढ़ी है जिसमें कहा जा रहा है कि फिल्म अभिनेता मारिजुआना सिगरेट पीते थे और कई लड़कियों से उनके संबंध थे। उन्होंने आगे कहा कि आश्चर्य नहीं होगा अगर कोई मरणोपरांत उन्हें भारत रत्न देने की मांग कर ले। एक तरफ हमलोग कोरोना से लड़ रहे हैं, ऐसे में सोचना चाहिए कि कौन से मुद्दे को कितना महत्व दिया जाए। इतना ही नहीं हसन मुश्रीफ ने शिवसेना नेता और महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री आदित्‍य ठाकरे को सीधा लड़का कहते हुए उनका बचाव भी किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सीबीआई ने अपना डेरा जमाया है और वह केस से जुड़े लोगों को पूछताछ के लिए यहां ही बुला रही है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gsHyLy

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot