सुशांत सिंह की याद में भूमि पेडणेकर ने 550 जरूरतमंद परिवारों के लिए खाना देने का लिया संकल्प - Nd

Subscribe Us

ads
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, June 29, 2020

सुशांत सिंह की याद में भूमि पेडणेकर ने 550 जरूरतमंद परिवारों के लिए खाना देने का लिया संकल्प

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 16 दिन बीत चुके हैं, लेकिन उनके साथ काम कर चुके बॉलीवुड एक्टर्स को अब भी ये यकीन नहीं है कि वे इस दुनिया में नहीं रहे। सोनचिरैया में सुशांत की को-स्टार रहीं भूमि पेडणेकर ने सुशांत की याद में एक नेक काम किया। भूमि ने अभिषेक कपूर की पत्नी प्रज्ञा के एक साथ द अर्थ फाउंडेशन के साथ मिलकर 550 जरूरतमंद परिवारों को खाना पहुंचाने में मदद की। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी।

उन्हें हमारी जरूरत है

सुशांत की फोटो के साथ भूमि ने लिखा- मैंने 'एक साथ फाउंडेशन' के जरिए अपने प्यारे दोस्त की याद में 550 गरीब परिवारों को भोजन कराने का संकल्प लिया है। आइए हम साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों के प्रति दया और प्यार दिखाएं, क्योंकि फिलहाल उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।

##

तुम हमेशा स्टार रहोगे-सुशांत

इसके पहले सुशांत की मौत की खबर सुनकर एकइमोशनलपोस्ट में भूमि ने लिखा था- तुम्हारी आत्मा को शांति मिले दोस्त। हैरान हूं और दुखी भी। अभी तक यकीन नहीं कि तुम नहीं हो। मैं सितारों और हमारी अंतहीन बातों को एकटक देख रही हूं। तुम वहां बाकियों के साथ जगमगा रहे हो। क्योंकि तुम स्टार हो और हमेशा रहोगे मेरे प्रिय सुशांत।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhumi Pednekar feeds 550 impoverished families as a tribute to Sushant Singh Rajput


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YIvboY

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot